Tuesday, September 18, 2018

वो 5 बातें जो जैक मा को जैक मा बनाती हैं

-कॉमर्स की दुनिया के जानेमाने नाम अलीबाबा के सह-संस्थापक और चीन के विख्यात क़ारोबारी जैक मा कंपनी बोर्ड के अध्यक्ष की कुर्सी छोड़ रहे हैं.
अलीबाबा का कहना है कि जैक मा अगले वर्ष 10 सितंबर को अपने 55वें जन्मदिन पर पद छोड़ेंगे और मुख्य कार्यकारी अधिकारी डेनियल झेंग उनकी जगह लेंगे.
आइए आपको बताते हैं जैक मा के बारे में वो 5 बातें जिन्हें शायद आप नहीं जानते होंगे.
1. अंग्रेज़ी शिक्षक
चीन में एक ग़रीब परिवार में जन्में जैक मा ने अंग्रेज़ी के शिक्षक के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी.
इससे पहले उन्हें 30 नौकरियों के लिए ख़ारिज किया जा चुका था जिनमें से एक नौकरी केएफसी की भी थी.
कंप्यूटिंग की कोई पृष्ठभूमि नहीं होने के बावजूद जैक मा ने दो दशक पहले अपने अपार्टमेंट में ही अलीबाबा की नींव रखी.
इसके लिए जैक मा ने अपने कुछ दोस्तों को अपने ऑनलाइन मार्केटप्लेस में निवेश करने के लिए राज़ी किया.
2. धन-दौलत का अंबार
फॉर्ब्स की 2017 की सूची के मुताबिक, जैक मा चीन के तीसरे सबसे धनी व्यक्ति हैं. फॉर्ब्स ने उनकी दौलत 36.6 अरब डॉलर बताई थी.
420 अरब डॉलर की कंपनी अलीबाबा में जैक मा की लगभग नौ प्रतिशत हिस्सेदारी है.
साल 2014 में अलीबाबा ने दुनिया की सबसे बड़ी सार्वजनिक हिस्सेदारी के ज़रिए 25 अरब डॉलर जुटाए थे.
ब्लैक फ्राइडे और साइबर मंडे जैसे शॉपिंग इवेंट के ज़रिए जैक मा ने अमरीका में भी अपनी धाक जमाई.ई-कॉमर्स की दुनिया के जानेमाने नाम अलीबाबा के सह-संस्थापक और चीन के विख्यात क़ारोबारी जैक मा कंपनी बोर्ड के अध्यक्ष की कुर्सी छोड़ रहे हैं.क मा ने दस साल पहले अपने वारिस के बारे में सोचना शुरु किया था. साल 2013 में उन्होंने बोर्ड अध्यक्ष बनने के लिए मुख्य कार्यकारी अधिकारी की कुर्सी छोड़ी.
उन्होंने इसके बाद जैक मा फाउंडेशन के ज़रिए चीन के ग्रामीण इलाकों में शिक्षा के प्रचार-प्रसार के लिए काम शुरू किया.
अलीबाबा के संस्थापक साझेदार की भूमिका में रहते हुए जैक मा अब शिक्षा की ओर लौटना चाहते हैं.
इस सिलसिले में उन्होंने ब्लूमबर्ग को दिए एक साक्षात्कार में कहा था कि कई चीज़ें हैं, जिन्हें वो बिल गेट्स से सीख सकते हैं.
पिछले साल जनवरी में जैक मा ने कहा था कि न्यूयॉर्क में निर्वाचित राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप के साथ उनकी मुलाक़ात बहुत अच्छी रही थी.
मुलाक़ात के बाद जैक मा ने कहा था कि ट्रंप और वो, दोनों सहमत हुए कि अमरीका-चीन संबंध मज़बूत, अधिक दोस्ताना और बेहतर होने चाहिए.
तब ट्रंप ने जैक मा की ये कहते हुए तारीफ़ की थी कि वो एक महान उद्यमी हैं जो चीन और अमरीका दोनों से प्यार करते हैं.
लेकिन जैक मा ऐसे समय कुर्सी छोड़ रहे हैं जब चीन के निर्माता और क़ारोबार, अमरीका के साथ ट्रेड वॉर की वजह से कई चुनौतियों का सामना कर रहे हैं.
जैक मा चर्चा में लगातार बने रहते हैं.
साल 2017 में जैक मा ने अलीबाबा की वर्षगांठ के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में दिवंगत माइकल जैक्शन की तरह परिधान पहना था.
पिछले साल उन्होंने अभिनय की दुनिया में कदम भी रखा. जैक मा एक शॉर्ट फिल्म में मार्शल आर्ट्स मास्टर जेट ली के साथ नज़र आए थे.
जैक मा मार्शल आर्ट्स के फैन ही नहीं हैं बल्कि 30 साल से अधिक समय से ताई ची का अभ्यास भी कर रहे हैं.

Thursday, September 6, 2018

जबलपुर: एकड़ जमीन, दो किलो सोने सहित 70 करोड़ का आसामी निकला रिटायर्ड ईई

जबलपुर.  आर्थिक अपराध एवं अन्वेषण ब्यूरो (ईओडब्ल्यू) की 20 लोगों की भारी-भरकम टीम ने बुधवार को जल संसाधन विभाग के सेवानिवृत्त कार्यपालन यंत्री (ईई) कोदू प्रसाद तिवारी के जबलपुर, सतना, बाराकला और राजेंद्र नगर स्थित ठिकानों पर सुबह पांच बजे छापे मारकर 70 करोड़ से अधिक संपत्ति का पता लगाया है।
ईओडब्ल्यू के उप पुलिस अधीक्षक (डीएसपी) राजवर्धन माहेश्वरी ने बताया कि तिवारी ने पद का दुरुपयोग करते हुए करोड़ों की संपत्ति एकत्र की। इस बात की शिकायत मिलने पर ईओडब्ल्यू द्वारा जांच की गई। डीएसपी ने बताया कि तिवारी के एपीआर कटंगा काॅलोनी स्थित आवास को अभी सील कर दिया गया है, वहां पर गुरुवार सुबह से कार्रवाई शुरू की जाएगी। यहां से भी काफी कुछ मिलने की उम्मीद की जा रही है।
संपत्ति... पत्नी, बेटे और बहू के नाम : पूरी संपत्ति अधिकारी सहित उसकी पत्नी गिरिजा तिवारी, बेटे राजेश तिवारी और बहू प्रीति तिवारी के नाम पर है। इसके चलते ईओडब्ल्यू ने चारों के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज कर लिया है।
आय केवल 52 लाख : कोदू प्रसाद की नौकरी व अन्य आय के स्रोतों से आय कुल 52 लाख रुपए आंकी गई है। वर्ष 2005 से 2011 के बीच दो करोड़ रुपए 25 लाख रुपए की आय का पता लगा है।
1998 में भी मारा था छापा : राज्य आर्थिक ब्यूरो ने इससे पहले 1998 में भी कोदू प्रसाद के यहां आय से अधिक सम्पत्ति के मामले में छापा मारा था और प्रकरण दर्ज किया गया था। उस मामले में बाद में आय से अधिक सम्पत्ति से सम्बंधित कागजात नहीं मिल पाने के कारण खात्मा लगा दिया गया था।
और भी खुलासे होंगे : सेवानिवृत्त ईई कोदूलाल के यहां मारे गए छापे में अब तक बाजार मूल्य के हिसाब से करीब 55 करोड़ की सम्पत्ति का खुलासा हुआ है। अभी जांच जारी है और लॉकर भी खोले जाने हैं। -समर वर्मा, एसपी ईओडब्ल्यू
करोड़ों की जमीन का मालिक : जबलपुर के घर से  एकड़ कृषि भूमि, 20 बैंक खाते, पेट्रोल टैंकर, सफारी, क्रेटा वैगनआर, सेंट्रो कार, ट्रैक्टर और बाराकला में एक फ्लैट।
- सतना में 14 प्लाॅट, घर और पेट्रोल पम्प से 20 लाख रुपए नकद, एक किलो की सोने की सिल्ली सहित दो किलो सोने के जेवर, तीन किलो चांदी के जेवर, आलीशान मकान, फ्लैट, 20 बैंक खाते और एक दर्जन से ज्यादा लॉकर मिले हैं।रुअनंतपुरम.  केरल में नौ दिन से भारी बारिश और बाढ़ के चलते 324 लोगों की मौत हुई। भूस्खलन और बाढ़ में गुरुवार को 106 जानें गईं। सेना के साथ एनडीआरएफ की टीमें राहत कार्य में जुटी हैं। करीब 2 लाख 23 हजार लोगों को 1500 राहत शिविरों में पहुंचाया गया है। शुक्रवार को नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री पिनरई विजयन से फोन पर बात की। प्रधानमंत्री देर रात केरल पहुंचे। सुबह साढ़े सात बजे वे हवाई सर्वे के लिए कोच्चि रवाना हुए।

मुख्यमंत्री विजयन ने ट्विटर के जरिए मुख्यमंत्री राहत कोष का बैंक खाता नंबर शेयर कर लोगों से मदद की अपील की। पंजाब और दिल्ली सरकार ने 10-10 करोड़ रुपए की सहायता देने का ऐलान किया। भीषण आपदा के बीच अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी आ गई। यातायात ठप होने से ज्यादातर पेट्रोल पंप सूखे पड़े हैं। कई इलाकों में पेयजल संकट गहरा गया है। रेलवे ने राज्य में पीने के पानी से भरे टैंकर रवाना किए। उधर, कर्नाटक-केरल के बीच चलने वाली 17 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया।

सोशल मीडिया के जरिए मदद की अपील : शुक्रवार को नौसेना के हेलिकॉप्टर ने एक गर्भवती को एयरलिफ्ट किया। सेना के अस्पताल में महिला की डिलिवरी कराई गई। वरुण धवन, अनुष्का शर्मा और अभिषेक बच्चन समेत तमाम बॉलीवुड एक्टरों ने हेल्पलाइन नंबर शेयर किए। साथ ही लोगों से मदद के लिए आगे आने को कहा है। विदेशों में रहने वालों को बाढ़ में फंसे परिजनों की चिंता सता रही है। वे टीवी चैनल और सोशल मीडिया के जरिए अपनों की मदद की गुहार लगा रहे हैं।

केरल में तीन दिन भारी बारिश का अलर्ट : मौसम विभाग ने रविवार तक केरल में भारी बारिश की चेतावनी दी है। राज्य के 14 में से 13 जिलों में रेड अलर्ट घोषित किया गया है। कासरगोड़ा, इडुक्की, अलाप्पुझा, त्रिशूर, एर्नाकुलम जिले में हालात सबसे बदतर हैं। पेरियार नदी में बाढ़ से कोच्चि एयरपोर्ट समेत शहर के ज्यादातर इलाके डूब गए। ये एयरपोर्ट 26 अगस्त तक बंद रहेगा। बारिश की वजह से इडुक्की, मल्लाप्पुरम और कन्नूर जिले में कई जगहों पर भूस्खलन हुआ।

1924 के बाद केरल में सबसे बड़ी आपदा : गृहमंत्री राजनाथ सिंह भी पिछले दिनों केरल के बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वे कर चुके हैं। उन्होंने कहा था कि केंद्र सरकार इस मुश्किल घड़ी में केरल के लोगों की पूरी मदद करेगी। केंद्र की ओर से उन्होंने 100 करोड़ की मदद का ऐलान भी किया। हालांकि, मुख्यमंत्री विजयन ने सरकार से 8,316 करोड़ के राहत पैकेज की मांग की है।